Ad Code

How to apply for Ration Card 2021 | राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें | Registration

राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें How to apply for Ration Card 2021

आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे. कि राशन कार्ड कैसे बनवाते हैं. अर्थात How to apply for Ration Card 2021. अगर आप भी अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं. तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहे, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे. कि आप अपना राशन कार्ड कैसे बनवाएं सकते हैं. तो आइए जानते हैं.

Ration Card ki liye apply kaise kare 2021

तो आइए सबसे पहले बात करते हैं. कि राशन कार्ड बनाने के लिए या बनवाने के लिए आपके पास किन किन document का होना जरूरी है. क्योंकि राशन कार्ड बनवाने के लिए हमारे पास कुछ कागजात होने जरूरी होते हैं. जिनके बिना आप अपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Documents required for ration card

1. परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड

2. परिवार के मुखिया का फोटो

3. वोटर कार्ड

4. बैंक पासबुक

5. आय प्रमाण पत्र

6. अपने क्षेत्र के दुकानदार का नाम

How to apply for Ration Card 2021

राशन कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आप अपने नजदीक साइबर कैफे पर जाकर आप अपना फॉर्म ऑनलाइन फिल करा सकते हो .जो documents ऊपर बताए गए हैं. उन documents को आप अपने साथ लेकर जाएं. क्योंकि राशन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन कराने में यह documents आपके काम आएंगे.

अगर आपके पास मोबाइल लैपटॉप इंटरनेट की सुविधा है तो आप अपना फॉर्म खुद घर पर ही ऑनलाइन भर कर सकते हैं.

राशन कार्ड के लिए फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. जैसा हम कहते हैं. आप बस स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते रहे, तो आइए जानते हैं.

सबसे पहले आप खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारिक website http://fcs.up.nic.in/  वेबसाइट पर जाएं.

यहां पर Ration Card form ऑनलाइन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Registration करना पड़ेगा. Registration करने के लिए आपको Email id, मोबाइल नंबर और OTP की जरूरत पड़ती है. जो मोबाइल नंबर पर आता है.फिर आपको password set करना है.

और फिर आपको login करना है. login करने के लिए आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना है. और फिर आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म को आपको अच्छी तरीके से भरना है और फिर आप को submit कर देना है.और फिर आपको एक रसीद प्राप्त होगी.

How to complain about ration card

अगर आपकी राशन कार्ड के बारे में कोई भी शिकायत है. तो आप नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

राशन कार्ड शिकायत लिए -  http://fcs.up.nic.in/

और आप नीचे दिये नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

राशन कार्ड शिकायत लिए - toll Free 18001800150 या 1967 

#How to apply for Ration Card 2021 #Ration Card ki liye apply kaise kare #राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें #New Ration Card #How to complain about ration card #complain Ration Card #http://fcs.up.nic.in/ #Ration Card List #2021 Ration Card

Reactions

Post a Comment

1 Comments