Ad Code

Up Ration Card List 2021 | New Ration Card List 2021 | राशन कार्ड सूची 2021

Up Ration Card List 2021 | New Ration Card List 2021 | राशन कार्ड सूची 2021

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे. कि वह राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ? आप उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने में खड़े होकर आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से राशन कार्ड की लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.और अपना नाम देखते है.

Up Ration Card List 2021 | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची 2021

उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब परिवार की मदद करने के लिए APL BPL Card दिये जाते हैं. जिनसे हर महीने में राशन दिया जाता है. यूपी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.सभी कामों में राशन कार्ड की आवश्यकता होती है. इसीलिए राशन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण है. अगर आप पात्र है. तो आपने अपना राशन कार्ड नही बनबाया है तो कृपया जल्दी बनबा ले.

और जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है. और वह अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखना चाहते हैं. तो वह ऑनलाइन वह अपने घर पर या किसी साइबर कैफे पर जाकर अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

Up Ration Card List 2021 | राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें. How to check your name in the ration card list online ?

अगर आप अपना नाम राशन कार्ड सूची मैं चेक करना चाहते हैं. तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें.

सबसे पहले आपको राशन कार्ड की https://fcs.up.gov.in/ वेबसाइट पर जाये.

और फिर एन.एफ.एस.ए. का पात्रता सूची लिंक को ओपन करें.
फिर यहां पर आपको उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की सूची दिखाई देंगी.

यहां पर आपको अपने जिला का चयन करें.

हम यहां पर आप अपने तहसील को चूने और अपने क्षेत्र का नाम देखकर उस पर क्लिक करें.

अब आपके सामने राशन कार्ड की सूची खुल जाएगी. इसमें आपके क्षेत्र के बहुत से दुकानदारों के नाम होंगे.

अब आपको अपने  दुकानदार के नाम के आगे राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें.

फिर आपके यहां के राशन कार्ड सूची आपके सामने खुल जाएगी. यहां पर आप अपना नाम देख सकते हैं.

आप नीचे दिए गए इन सभी जिलों की सूची को इस प्रकार से चेक कर पाएंगे.

Moradabad,Rampur,Sambhal,Muzaffarnagar,Saharanpur,Shamli,Chandauli,Ghazipur,Jaunpur,Varanasi,Agra,Firozabad,Mainpuri,Mathura,Aligarh,Etah,Hathras,Kasganj,Allahabad,Fatehpur,Kaushambi,Pratapgarh,Azamgarh,Ballia,Mau,Budaun,Bareilly,Pilibhit,Shahjahanpur,Basti,Sant,Kabir,Nagar,Siddharthnagar,Banda,Chitrakoot,Hamirpur,Mahoba,Bahraich,Balarampur,Gonda,Shravasti,Ambedkar,Nagar,Amethi,Barabanki,Faizabad,Sultanpur,Deoria,Gorakhpur,Kushinagar,Maharajganj,Jalaun,Jhansi,Lalitpur,Auraiya,Etawah,Farrukhabad,Kannauj,Kanpur,Dehat,Kanpur,Nagar,Hardoi,Lakhimpur,Kheri,Lucknow,Raebareli,Sitapur,Unnao,Bagpat,Bulandshahr,Gautam,Buddha,Nagar,Ghaziabad,Hapur,Meerut,Bhadohi,district,Mirzapur,Sonbhadra,Amroha,Bijnor,

अगर आपका इस पोस्ट से लेकर कोई भी सवाल है. तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments